‘Task Force on Blue Economy for Sustainable Development’ का गठन भारत और किस देश के बीच किया गया है?
उत्तर – नॉर्वे
भारत और नॉर्वे के बीच हाल ही में सतत विकास के लिए नीली अर्थव्यवस्था पर भारत-नॉर्वे टास्क फ़ोर्स का उद्घाटन किया गया। दोनों देशों ने ‘एकीकृत महासागर प्रबंधन व अनुसन्धान’ के लिए नया फ्रेमवर्क शुरू किया है। इस टस्क फ़ोर्स को जनवरी, 2019 में भारत और नॉर्वे के प्रधानमंत्रियों द्वारा शुरू किया गया था।