“Temporary People” पुस्तक के लेखक कौन है?
“Temporary People” पुस्तक के लेखक दीपक उन्नीकृष्णन है| इस पुस्तक में प्रवासी नागरिक के साहस और उम्मीदों को उत्साहपूर्वक प्रदर्शित किया गया है तथा 90 के दशक से पूर्व के संयुक्त अरब अमीरात की कहानियों का चित्रण भी किया गया है|