“The Fire Burns Blue: A History of Women’s Cricket in India” पुस्तक के लेखक कौन हैं?
“The Fire Burns Blue: A History of Women’s Cricket in India” पुस्तक के लेखक कारुण्य केशव तथा सिद्धांत पाठक हैं। इस पुस्तक में भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास का वर्णन किया गया है। इस पुस्तक में डायना एदुल्जी, शांता रंगास्वामी, मिताली राज तथा हरमनप्रीत कौर जैसी महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का वर्णन किया गया है।