आज प्रधानमंत्री मोदी आगरा मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारम्भ करेंगे
आज 7 दिसम्बर, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली आगरा मेट्रो के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने आगरा मेट्रो के दो गलियारों को पूरा करने के लिए पांच साल की समय सीमा तय की है। यह मेट्रो रेल सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों को जोड़ेगी और ताज महल देखने के लिए दुनिया भर से आने वाले पर्यटकों को ग्रीन ट्रांसपोर्ट का एक नया अनुभव प्राप्त होगा।
मुख्य बिंदु
आगरा मेट्रो पर्यटन के लिए एक बेहद उपयोगी सिद्ध होगी और ताजमहल से जामा मस्जिद के बीच प्राथमिकता खंड पर पहली मेट्रो ट्रेन के लिए लगभग 3 साल लगेंगे। इस कार्य के लिए ‘heritage impact assessment’ यूनेस्को के दिशानिर्देशों के अनुसार आईआईटी मद्रास और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की मदद से किया गया है। गौरतलब है कि आगरा उत्तर प्रदेश के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है और शहर के प्रदूषण स्तर को कम करने में मेट्रो निश्चित रूप से मदद करेगी।
आगरा मेट्रो रेल परियोजना
इस परियोजना के लिए 8,379.62 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह मेट्रो परियोजना आगरा में शहरी सार्वजनिक परिवहन कनेक्टिविटी में बड़े पैमाने पर सुधार करेगी। इस परियोजना के पहल चरण में तीन मेट्रो स्टेशन – ताज ईस्ट गेट, बसाई और फतेहाबाद का निर्माण 26 महीनों में 273 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा। इस परियोजना के लिए टेंडरिंग का कार्य पूरा हो चुका है।
Tags:Agra Metro , Agra Metro Rail Project , Narendra Modi , PM Modi , आगरा मेट्रो , आगरा मेट्रो रेल , आगरा मेट्रो रेल परियोजना