इंद्र-2021 (INDRA-2021) अभ्यास का आयोजन 1 अगस्त से वोल्गोग्राद में किया जायेगा
1 से से 13 अगस्त तक भारत और रूस के बीच वोल्गोग्राद (Volgograd) में संयुक्त सैन्य अभ्यास के 12वें संस्करण का आयोजन किया जायेगा।
मुख्य बिंदु
- इस अभ्यास को INDRA 2021 नाम दिया गया है। यह दोनों देशों के द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग को और मजबूत व विकसित करेगा।
- यह अभ्यास भारत और रूस के बीच दोस्ती, आपसी समझ और सहयोग के लंबे समय से चले आ रहे बंधन को मजबूत करेगा।
- इस अभ्यास में दोनों देशों के 250 कर्मी हिस्सा लेंगे।
- यह अभ्यास भारतीय और रूसी सेनाओं के बीच अंतरसंचालनीयता (interoperability) और आपसी विश्वास को बढ़ाएगा
- इस अभ्यास के माध्यम से दोनों देशों की सेनाएं आपस में सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा कर सकेंगी।
भारतीय सेना की टुकड़ी
इसमें भारतीय सेना की टुकड़ी में एक मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री बटालियन शामिल होगी।
वोल्गोग्राद
वोल्गोग्राद एक रूसी शहर है जो वोल्गा नदी के पश्चिमी तट पर स्थित है।
Categories: अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
Tags:Current Affairs , Hindi Current Affairs , INDRA-2021 , इंद्र-2021 , वोल्गोग्राद