कनाडा ने 16 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए फाइजर कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी
हाल ही में कनाडा ने 16 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए फाइजर के कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। संभवतः कनाडा के लोगों को अगले सप्ताह वैक्सीन प्राप्त हो सकता है। कनाडा के स्वास्थ्य नियामक, हेल्थ कनाडा ने कहा है कि इसने वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभावशीलता पर डाटा की पूरी स्वतंत्र समीक्षा की है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि फाइजर वैक्सीन की पहली खुराक अगले सप्ताह 14 वितरण केंद्रों पर पहुंचेगी। कनाडा को 2.49 लाख खुराक की पहली खेप अमेरिका और बेल्जियम के प्लांट से आएगी।
अन्य देशों में वैक्सीन प्रशासन
हाल ही में यूनाइटेड किंगडम कोविड-19 वैक्सीन को लांच करने वाला विश्व का पहला देश बन गया है। ब्रिटिश सरकार ने हाल ही में Pfizer और BioNTech द्वारा विकसित कोविड-19 वैक्सीन को लांच कर दिया है। यूनाइटेड किंगडम में 70 से अधिक अस्पताल हब 80 साल से अधिक के लोगों को टीका लगाने का कार्य करेंगे। लोगों को 21 दिनों के अंतराल के भीतर दो इंजेक्शन लगाये जायेंगे। जिस व्यक्ति को टीका लगाया जायेगा वह दूसरी खुराक के सात दिनों के बाद पूर्ण प्रतिरक्षा प्राप्त कर लेगा।
भारत में कोरोना वैक्सीन
भारत में अभी Covid-19 वैक्सीन का टीकाकरण शुरू नही किया है। हाल ही में भारत बायोटेक ने केंद्रीय दवा नियामक, DCGI को आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण के लिए आवेदन दिया है। भारत बायोटेक द्वारा कोवाक्सिन नामक टीके का विकास किया गया है। इसके अलावा सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और फाइजर ने भी भारत में COVID-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मांगी है।
Categories: अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
Tags:Bharat Biotech , BioNTech , COVAXIN , COVID-19 , Pfizer , कोविड-19 वैक्सीन , फाइजर , फाइजर कोरोना वैक्सीन , भारत में कोरोना वैक्सीन , सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया