भारत सरकार लांच करेगी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का तीसरा चरण (PMKVY 3.0)

भारत सरकार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तीसरे चरण को लांच करने जा रही है, यह चरण केन्द्रीय कौशल विकास व उद्यमिता मंत्रालय द्वारा 15 जनवरी, 2021 को लांच किया जायेगा। यह तीसरा चरण देश के सभी राज्यों में 600 जिलों में लांच किया जाएगा।

मुख्य बिंदु

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तीसरे चरण (PMKVY 3.0) का लक्ष्य वर्ष 2020-2021 के दौरान 8 लाख उम्मीदवारों को प्रशिक्षण प्रदान करना है। इस प्रशिक्षण के लिए 948.90 करोड़ रुपये व्यय किये जायेंगे।  इस तीसरे चरण में COVID-19 संबंधित कौशल और नए युग के कौशल पर फोकस किया जायेगा। कौशल भारत मिशन पीएमकेवीवाई 3.0 के  तहत 729 प्रधानमंत्री कौशल केंद्रों (PMKK), गैर-पीएमकेके प्रशिक्षण केंद्रों और 200 से अधिक आईटीआई द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण कुशल पेशेवरों का एक मजबूत पूल तैयार करेगा। जिससे आने वाले समय में देश में योग्य व कुशल श्रमिकों की कमी नहीं होगी और लोग आसानी से रोज़गार प्राप्त कर सकेंगे। दूसरी और उद्योगों को भी कुशल श्रमिक प्राप्त हो सकेंगे।

स्किल इंडिया

स्किल इंडिया को राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन भी कहा जाता है, इस अभियान को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लांच किया था। इसे 15 जुलाई, 2015 को लांच किया गया था। इस अभियान का उद्देश्य देश में 2022 तक लगभग 40 करोड़ लोगों को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण प्रदान करना है ताकि वे रोज़गार प्राप्त कर सकें या खुद का काम शुरू कर सकें।

इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, रूरल स्किल इंडिया, कौशल विकास और उद्यमिता के लिए राष्ट्रीय नीति, 2015 जैसी कई पहलें व योजनायें शुरू की गयी थीं।

Categories:

Tags: , , , , , , , , , , , ,

Advertisement

Comments