राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया (Jagannath Pahadia) का निधन
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया का 19 मई, 2021 को निधन हो गया। वे कोविड-19 से संक्रमित थे। गौरतलब है कि जगन्नाथ पहाड़िया राजस्थान के पहले दलित मुख्यमंत्री थे।
जगन्नाथ पहाड़िया (Jagannath Pahadia)
जगन्नाथ पहाड़िया का जन्म राजस्थान के भरतपुर में 15 जनवरी, 1932 को हुआ था। उन्होंने MSJ कॉलेज भरतपुर, महाराजा कॉलेज, जयपुर और लॉ कॉलेज राजस्थान यूनिवर्सिटी से पानी पढ़ाई पूरी की। वे 6 जून, 1980 से 14 जुलाई, 1981 तक राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे। वे 1980 से 1990 और 1998 से लेकर 2008 तक राजस्थान विधानसभा में विधायक रहे। उन्होंने दूसरी लोकसभा में सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। इसके बाद वे चौथी, पांचवी और 7वीं लोकसभा में बयाना क्षेत्र से लोकसभा सांसद रहे। वे 3 मार्च, 1989 से लेकर 2 फरवरी, 1990 तक बिहार के राज्यपाल रहे। बाद में वे 27 जुलाई, 2009 से 26 जुलाई, 2014 तक हरियाणा के राज्यपाल रहे। वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जुड़े हुए थे।
Categories: व्यक्तिविशेष करेंट अफेयर्स
Tags:Dalit CM of Rajasthan , First Dalit Chief Minister of Rajasthan , First Dalit CM of Rajasthan , Jagannath Pahadia , Jagannath Pahadia Biography , Jagannath Pahadia Biography in Hindi , Rajasthan , जगन्नाथ पहाड़िया , राजस्थान , राजस्थान के पहले दलित मुख्यमंत्री