18 वर्ष से अधिक के लोगों को मिलेगा मुफ्त में कोरोना का टीका, 80 करोड़ लोगों को मिलेगा मुफ्त में अनाज : पीएम मोदी
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 7 जून, 2021 को राष्ट्र को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने कई कल्याणकारी घोषणाएं की। इसके अलावा केंद्र सरकार टीकाकरण प्रक्रिया का नियंत्रण अपने हाथ में लेगी।
मुफ्त कोरोना टीका
पीएम मोदी ने घोषणा की कि देश में 18 वर्ष से ऊपर की आयु के सभी लोगों को मुफ्त में टीका लगेगा। इसके अलावा निजी टीकाकरण केन्द्रों को देश में उत्पादित कोरोना वैक्सीन के 25% तक को खरीदने की अनुमति दी गयी है। केंद्र सरकार राज्य सरकारों को सभी टीके मुफ्त में प्रदान करेगी। यह नई व्यवस्था 21 जून से लागू हो जाएगी। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने जानकारी दी कि देश में सात कंपनियां कोविड-19 टीके का निर्माण कर रही हैं। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि तीन टीकों का एडवांस स्टेज का ट्रायल चल रहा है। इसके अलावा बच्चों के लिए दो वैक्सीन और एक नेज़ल वैक्सीन तैयार का भी परीक्षण किया जा रहा है।
मुफ्त राशन
पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Anna Yojana) को इस साल दिवाली तक बढ़ाने की घोषणा की। इस योजना के तहत 80 करोड़ नागरिकों को हर महीने नवम्बर तक मुफ्त में राशन मिलेगा। यह योजना अप्रैल, 2020 में लांच की गयी थी।
Categories: राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
Tags:Covid-19 Vaccine , Covid-19 Vaccine in India , PM Garib Kalyan Anna Yojana , PM Garib Kalyan Anna Yojana for UPSC , PM Garib Kalyan Anna Yojana in Hindi , PM Modi , नरेन्द्र मोदी , प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना , मुफ्त राशन