केंद्र सरकार Biological-E  से खरीदेगी 30 करोड़ COVID-19 वैक्सीन

केंद्र सरकार हैदराबाद बेस्ड कंपनी बायोलॉजिकल-ई (Biological-E) से कोरोनावायरस वैक्सीन की 30 करोड़ डोज़ खरीदने जा रही है। इसके लिए  स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैक्सीन निर्माता बायोलॉजिकल-ई के साथ 30 करोड़ COVID-19 वैक्सीन खुराक आरक्षित करने की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया है। ये वैक्सीन खुराक इस साल अगस्त से दिसंबर तक बायोलॉजिकल-ई द्वारा निर्मित और भंडारित की जाएगी। इस उद्देश्य के लिए, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय बायोलॉजिकल-ई को एडवांस में 1,500 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा।

मुख्य बिंदु

गौरतलब है कि बायोलॉजिकल-ई का COVID-19 वैक्सीन वर्तमान में फेज-1 और 2 क्लिनिकल ट्रायल में आशाजनक परिणाम दिखाने के बाद फेज-3 क्लिनिकल ट्रायल के दौर से गुजर रहा है। बायोलॉजिकल-ई द्वारा विकसित किया जा रहा वैक्सीन अगले कुछ महीनों में उपलब्ध होगा।

गौरतलब है कि भारत सरकार शुरुआत से ही इस वैक्सीन कैंडिडेट का समर्थन कर रही है। बायोटेक्नोलॉजी विभाग ने इसे 100 करोड़ रुपये ग्रांट-इन-ऐड प्रदान की थी। यह भारत की दूसरी कोविड-19 वैक्सीन है, भारत की पहली स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन भारत बायोटेक की ‘कोवाक्सिन’ है। जबकि कोवीशील्ड का निर्माण सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया द्वारा लाइसेंस के तहत भारत में किया जा रहा है।

Categories:

Tags: , , , , , , , ,

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *