तालिबान ने किया काबुल पर कब्ज़ा : मुख्य बिंदु
इस्लामिक चरमपंथी संगठन तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्ज़ा कर लिया है। इसके साथ ही अफ़ग़ानिस्तान का अधिकतर क्षेत्र तालिबान के नियंत्रण में आ गया है। अब तालिबान को शक्ति के हस्तांतरण के लिए समझौता वार्ता की प्रक्रिया शुरू होगी।
मुख्य बिंदु
अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद तालिबान ने तेज़ी से अफ़ग़ानिस्तान के विभिन्न प्रान्तों और महत्वपूर्ण शहरों पर कब्ज़ा किया। तालिबान ने अफ़ग़ान सेना के वाहनों, हथियारों और हेलिकॉप्टर इत्यादि पर भी कब्ज़ा किया है। 15 अगस्त, 2021 को राजधानी काबुल पर भी तालिबान का नियंत्रण स्थापित हो गया। इसके बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी समेत कई नेता व नौकरशाह अन्य देशों की शरण में आये हैं।
तालिबान का कब्ज़ा हो जाने के बाद अफ़ग़ानिस्तान से विभिन्न देशों ने अपने राजनयिकों और नागरिकों को अपने देश वापस लाना शुरू कर दिया है।
पृष्ठभूमि
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन ने 11 सितंबर तक अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की पूरी तरह से वापसी का वादा किया था। बगराम एयरबेस से 2,500-3,500 अमेरिकी सैनिकों की वर्तमान वापसी उस वादे पर अनुवर्ती कार्रवाई का संकेत है।
Categories: अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
Tags:Afghanistan , Afghanistan News , Ashraf Ghani , Current Affairs in Hindi , Daily Hindi Current Affairs , Fall of Kabul , Hindi Current Affairs , Joe Biden , Taliban , अफगानिस्तान , अमेरिकी सेना , अशरफ गनी , जो बाईडेन , तालिबान