मल्टी एजेंसी सेंटर (Multi Agency Centre – MAC) क्या है?
खुफिया जानकारी साझा करने के लिए मल्टी एजेंसी सेंटर (Multi Agency Centre – MAC) का गठन किया गया था। इसका गठन कारगिल युद्ध के बाद हुआ था। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) इस केंद्र को बनाने के लिए नोडल एजेंसी थी। MAC 28 से अधिक राष्ट्रीय और राज्य संगठन MAC का हिस्सा हैं। इसमें रिसर्च एंड एनालिसिस